राजस्थानी ढोल पर घूंघट में थिरकी नन्ही परी, दिल छू लेने वाला डांस वायरल

राजस्थानी ढोल पर घूंघट में थिरकी नन्ही परी, दिल छू लेने वाला डांस वायरल

इंदौर की एक मासूम बच्ची ने अपनी अदाओं और नृत्य से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है, जिसमें यह नन्ही सी परी पारंपरिक राजस्थानी ढोल की धुन पर भावपूर्ण अंदाज में नाचती नजर आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💫shree💫 (@shreejita_1199)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘श्री’ नामक अकाउंट से साझा किया गया था। वीडियो में बच्ची ने एक सादे दुपट्टे को साड़ी का रूप दिया है और सिर पर एक प्यारा सा घूंघट भी ले रखा है। उसकी मासूम मुस्कान, आत्मविश्वास से भरे डांस मूव्स और पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल में उसकी प्रस्तुत‍ि हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है।

बिना किसी तामझाम के, केवल सादगी और परंपरा के रंगों में रंगी यह प्रस्तुति लोगों के चेहरों पर मुस्कान ले आई है। बच्ची की हर एक अदा, हर एक स्टेप मानो दिलों को छूता चला जाता है। यूजर्स कमेंट्स में उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join