समर कैंप नहीं, सफाई करवा रहीं प्रधानाचार्या, वीडियो वायरल DM ने जांच के आदेश दिए
अंबेडकरनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर टांडा में शिक्षा के नाम पर शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। विद्यालय के गेट पर पड़ी मिट्टी को हटवाने के लिए छात्राओं को प्रधानाचार्या के निर्देश पर फावड़ा थमाकर सफाई कार्य में लगा दिया गया। वीडियो वायरल video viral होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। डीएम DM ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो video की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें 👉 Birth Certificate : अब किसी भी उम्र में बनवाएं जन्म प्रमाण पत्र, जानिए ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका और दस्तावेज
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर टांडा की प्रधानाचार्या प्रमिला यादव promila yadav का मनमाना रवैया चर्चा में आ गया है। वर्तमान समय में विद्यालय vidalaya में सुबह सात से साढ़े दस तक समर कैंप summer camp चल रहा है। समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना है। लेकिन इसके बजाय छात्राओं से मजदूरों जैसा काम कराया गया। मजदूरों की तरह उनसे गेट के बगल की मिट्टी हटाने का काम करवाया गया। छात्राएं किताबों Book और पेन की जगह मिट्टी उठाती नजर आईं, तो अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।
अभिभावकों का कहना है कि जिन छात्राओं के हाथों में कलम होनी चाहिए। उनके हाथों में फावड़ा थमाना शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाना है। यह कार्य न सिर्फ बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि छात्राओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इस पूरे मामले में डीएम DM अनुपम शुक्ला ने डीआईओएस DIOS गिरीश कुमार सिंह को निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है। डीआईओएस DIOS ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।