मास्टर जी बनकर घूम रहे ते यह तीन लोग, मगर असलियत थी कुछ और ही; अब DM ने लिया एक्शन

By Jaswant Singh

Published on:

मास्टर जी बनकर घूम रहे ते यह तीन लोग, मगर असलियत थी कुछ और ही; अब DM ने लिया एक्शन

हाथरस। तीन शिक्षकों teacher ने दो स्कूलों में फर्जी तरीके से मृतक आश्रित में नौकरी job पा ली। अब उनके विरुद्ध छल पूर्वक नौकरी पाने के आरोप में बर्खास्तगी के साथ एफआइआर FIR कराने के निर्देश जिलाधिकारी DM द्वारा दिए गए हैं।इनमें दो शिक्षक teacher ठूलई और एक शिक्षक काैमरी के इंटर कालेज का शामिल है। करीब 20 साल बाद इसके साथ ही तीनों शिक्षकों teacher पर यह कार्रवाई करीब हो रही है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र खबर: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि की फाइल कहां है, सुशील यादव ने दी बड़ी जानकारी

स्कूलों school में फर्जी तरीके से नियुक्तियां होने के मामले जिले में कोई नई बात नहीं है। बेसिक के स्कूलों school में ही नहीं प्रबंधतंत्र द्वारा संचालित स्कूलों school में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

नागरिक कल्याण, भ्रष्टाचार एवं अपराध निरोधक समिति के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार शर्मा ने मलखान सिंह इंटर कालेज ठूलई में कार्यरत सहायक अध्यापक AT निर्भय कुमार सेंगर व संजय कुमार सेंगर और मुंशी गजाधर सिंह जनता इंटर कालेज काैमरी सासनी में तैनात शिक्षक दिनेश कुमार सेंगर पर फर्जी तरीके से मृतक आश्रित में नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत 12 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी DM से लेकर शिक्षा विभाग shiksha vibhag के अधिकारियों से की थी।

इसकी जांच डीएम DM के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा की गई। उनके द्वारा 20 मई 2025 को जांच अाख्या डीएम DM को प्रस्तुत की गई। इसमे उन्होंने बताया कि मलखान सिंह इंटर कालेज ठूलई में कार्यरत निर्भय कुमार सेंगर सहायक अध्यापक AT के पिता सूरजपाल सिंह की मृत्यु के समय माता संतोष कुमारी के इसी विद्यालय vidalaya में सेवारत थीं, संजय कुमार सैंगर सहायक अध्यापक AT के पिता मोहन मुरारी की मृत्यु के समय उनकी माता देवी कन्या प्राइमरी स्कूल सलेमपुर सासनी में अध्यापक के पद पर कार्यरत थीं।

वहीं मुंशी गजाधर सिंह जनता इंटर कालेज कौमरी में कार्यरत दिनेश कुमार सेंगर सहायक अध्यापक AT के पिता निरंजन सिंह की मृत्यु के समय माता कृष्णा कुमारी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं। उक्त तीनों ही अध्यापकों teacher द्वारा मृतक आश्रित नियमावली 1974 के प्राविधानों के विपरीत मृतक आश्रित के रूप में सहायक अध्यापक AT के पद पर नौकरी job प्राप्त की गई है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```