प्राइमरी विद्यालयों में एल्युमीनियम के बर्तन पर रोक लगाने की तैयारी, यह बड़ा निर्देश जानिए
हमीरपुरः उत्तर प्रदेश uttar pardesh के प्राइमरी स्कूलों school में अब एल्युमीनियम के बर्तन के इस्तेमाल पर डिपार्टमेंट ने रोक लगाने की तैयारी की है। सेहत बिगाड़ने वाले एल्युमीनियम के बर्तन में भोजन पकाने पर अब यहां रोक लगा दी गई है।हमीरपुर समेत उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और परिषदीय स्कूलों School में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाता है। सरकार एमडीएम योजना yojna में हर महीने करोड़ों रुपये का फंड fund भी खर्च कर रही है। लेकिन अधिकांश स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन एल्युमीनियम के बर्तनों पर भोजन तैयार होता है। हमीरपुर जिले District में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के 967 स्कूल संचालित हैं। इनमें 750 परिषदीय स्कूलों School में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों की सेहत सुधारने के लिए सरकार government एमडीएम mdm के माध्यम से प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
ये भी पढ़ें 👉 Ration Card 2025 : यूपी में इन राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत, अब इनका नाम अपने आप जुड़ जाएगा
मामला जानिए
जिले District में ज्यादातर स्कूलों School में बच्चों को जमीन पर बैठाकर उन्हें एल्युमीनियम के बर्तन पर तैयार भोजन परोसा जाता है। जबकि इन बर्तनों के इस्तेमाल पर शासन ने काफी अर्से पहले रोक लगाई थी। बावजूद इस जिले में सरकार Government के निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। पिछले साल ही प्राइमरी समेत सभी स्कूलों School की रसोईघरों से एल्युमीनियम के बर्तनों के स्थान पर स्टील या अन्य धातु के बर्तनों के इस्तेमाल किए जाने की सलाह दी गई थी लेकिन ज्यादातर स्कूलों School में बड़ी संख्या में बच्चों को दोपहर का भोजन एल्युमीनियम के बर्तन में पकाने के बाद दिया जाता है।
फंड मिलने बावजूद नहीं किया गया उपयोग
पिछले साल सरकार Government ने एल्युमीनियम के बर्तनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। बावजूद यहां हमीरपुर के परिषदीय व प्राथमिक स्कूलों School में सवा करोड़ के करीब फंड मिला था, जिसमें ज्यादातर स्कूलों School में एल्युमीनियम के बर्तन ही खरीदे गए। इस बार भी लाखों रुपये rupye बर्तन खरीदने के लिए शासन ने दिए थे। लेकिन स्कूलों की रसोईघरों में ही एल्युमिनियम के बर्तन ही इस्तेमाल हो रहे है।हमीरपुर समेत उत्तर प्रदेश UP में प्राइमरी और परिषदीय स्कूलों School में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन मुहैया कराया जाता है। सरकार Government एमडीएम mdm योजना yojna में हर महीने करोड़ों रुपये का फंड भी खर्च कर रही है। लेकिन अधिकांश स्कूलों school में बच्चों को दोपहर का भोजन एल्युमीनियम के बर्तनों पर भोजन तैयार होता है। हमीरपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के 967 स्कूल संचालित हैं। इनमें 750 परिषदीय स्कूलों school में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। बच्चों की सेहत सुधारने के लिए सरकार एमडीएम mdm के माध्यम से प्रतिदिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
फंड मिलने बावजूद नहीं किया गया उपयोग
पिछले साल सरकार ने एल्युमीनियम के बर्तनों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। बावजूद यहां हमीरपुर के परिषदीय व प्राथमिक स्कूलों में सवा करोड़ के करीब फंड मिला था, जिसमें ज्यादातर स्कूलों में एल्युमीनियम के बर्तन ही खरीदे गए। इस बार भी लाखों रुपये बर्तन खरीदने के लिए शासन ने दिए थे। लेकिन स्कूलों की रसोईघरों में ही एल्युमिनियम के बर्तन ही इस्तेमाल हो रहे है।