फर्जी टीईटी और जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

फर्जी टीईटी और जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पढ़िए सूचना

मल्हीपुर पुलिस Police ने प्राथमिक विद्यालय vidalaya शाहपुर कला से बर्खास्त फर्जी शिक्षक को बृहस्पतिवार गिरफ्तार कर लिया। वह फर्जी टीईटी TET व जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार Arrested जालसाज के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।भिनगा के ग्राम एलहवा के मजरा धोबियन पुरवा निवासी अरुण कुमार पुत्र रामसेवक वर्ष year 2010 में सहायक शिक्षक teacher पद पर तैनात हुआ था। अरुण कुमार ने शिक्षक की नौकरी पाने के लिए फर्जी टीईटी TET व जाति प्रमाण पत्र document का सहारा लिया था। बाद में यह प्राथमिक विद्यालय vidalaya शाहपुर कला में प्रधान शिक्षक teacher बना था।

2025 5image 21 30 241399024fakecertificate

अभिलेखों के सत्यापन में खुलासा होने पर छह दिसंबर को बीएसए BSA अजय कुमार ने इसे बर्खास्त कर दिया।जनवरी 2025 में खंड शिक्षाधिकारी BEO जमुनहा की ओर से अरुण कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। इसके बाद से जालसाज शिक्षक teacher लापता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस police संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। बृहस्पतिवार को मल्हीपुर पुलिस police ने जालसाज को मधवापुर पुल से शाहपुर कला जाने वाले कच्चे मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध पुलिस police ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर संबंधित न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```