CM योगी से जल्द होगी बैठक, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर होगा फैसला : शिव कुमार शुक्ला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों की समस्याओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संभावित बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें 👉 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज व सामान्य प्रक्रिया
ये भी पढ़ें 👉 सरकार टीईटी पास शिक्षामित्रों को स्थायी करे
उन्होंने बताया कि स्थानांतरण की प्रक्रिया 10 जून के बाद शुरू होगी और 30 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी ।शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी और एमएलसी श्रीचंद शर्मा से जल्द ही बैठक होगी, जिसमें शिक्षामित्रों की परेशानियों पर बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार से लगातार बातचीत चल रही है और अब जल्द कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में जो समर कैंप चल रहा है, उसमें शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनकी सहमति से लगाई गई थी। इससे यह समझा जा सकता है कि सरकार उनकी बातों को गंभीरता से ले रही है। समर कैंप 10 जून को खत्म हो जाएगा, और उसके बाद ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शुक्ला ने यह भी कहा कि अगर इस बार गर्मी की छुट्टियों में ट्रांसफर नहीं हुआ, तो यह प्रक्रिया ठंडी के मौसम तक टल जाएगी, जिससे शिक्षामित्रों को नुकसान होगा।
अगर सरकार ने अब भी कोई समाधान नहीं निकाला, तो प्रदेश स्तर पर बड़ी बैठक करके आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही और कोई हल नहीं निकला, तो शिक्षामित्र आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
शिव कुमार शुक्ला ने यह भी कहा कि उनका संगठन चाहता है कि संघर्ष और बातचीत में संतुलन बना रहे, ताकि ना तो शिक्षामित्रों को नुकसान हो और ना ही शिक्षा व्यवस्था को।