Viral Video: टीचर ने छात्र की ‘स्मार्टनेस’ का निकाला ऐसा भूत; मन की करवाने चला था, फिर जो हुआ… देखें वायरल वीडियो
स्कूल school की दुनिया हमेशा से ही मनोरंजन और मासूम शरारतों से भरी रही है. यहां बच्चों की छोटी-छोटी चालाकियां, उनकी मासूम फरमाइशें और कभी-कभी की गई होशियारी कई बार सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो जाती हैं.ऐसा ही एक मजेदार वाकया इन दिनों इंस्टाग्राम Instagram पर जमकर चर्चा में है, जिसमें एक छात्र ने अपनी ‘स्मार्टनेस’ से टीचर teacher को घेरने की कोशिश की. लेकिन टीचर teacher ने भी ऐसा जवाब दिया कि छात्र की सारी योजना धरी की धरी रह गई।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
दरअसल, यह कहानी एक परीक्षा Exam कॉपी copy से जुड़ी है, जिसमें एक छात्र ने अपने नंबर number को लेकर टीचर teacher से बड़ी ही चतुराई से सवाल पूछा था. छात्र ने टीचर teacher से लिखा कि वह जानना चाहता है कि वह पास हुआ है या नहीं. लेकिन उसने टीचर teacher को जवाब देने के लिए केवल दो ही विकल्प छोड़े.”Yes” और “Definitely Yes”, यानी “हां” और “बेशक हां”. छात्र को शायद लगा कि उसने टीचर teacher को ऐसा घेर लिया है कि अब उसके पास “ना” कहने का कोई मौका नहीं बचा।