ग्रीष्मकाल अवकाश में शिक्षामित्रों को मिलेंगे छह हजार रुपये, पढ़िए सूचना
ग्रीष्मावकाश अवकाश में इस बार शिक्षामित्रों के लिए 6-6 हजार दिए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यालय से फरमान जारी हो चुका है। 6 हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में सिर्फ उन्हीं शिक्षामित्रों को मिलेंगे, जिनकी समर कैंप summer camp में ड्यूटी duty लगाई गई है।ग्रीष्मकाल अवकाश के बाद माध्यमिक एवं जूनियर स्तर के विद्यालयों vidalaya में 21 मई से समर कैंप summer camp का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंपों summer camp का समापन 10 जून को होगा। उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों vidalaya में समर कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी अनुदेशकों के लिए दी गई है, वहीं जिन विद्यालयों vidalaya में अनुदेशक उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर निकटतम विद्यालय vidalaya के शिक्षामित्र की ड्यूटी duty लगाई गई है।
शिक्षामित्रों shikshamitro द्वारा समर कैंप summer camp के दौरान विभिन्न गतिविधियां बच्चों के बीच आयोजित कराई जा रही हैं। इसके बदले में शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए 6 हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। समर कैंप summer camp के बदले में दिए जाने वाला पारिश्रमिक शिक्षामित्रों shikshamitro के खाते account में ही जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA गीता चौधरी ने बताया कि जिन विद्यालयों में अनुदेशक नहीं हैं उन विद्यालयों vidalaya में समर कैंप summer camp आयोजन के लिए निकटतम विद्यालयों vidalaya के शिक्षामित्रों shikshamitro की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए समर कैंप आयोजन के बदले छह हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। ——- छह से आठ के बच्चे शामिल: परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप summer camp में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे शामिल कराए जा रहे हैं।
प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए समर कैंप summer camp से दूर रखा गया है। माध्यमिक विद्यालयों vidalaya में समर कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियां करायी जा रही हैं। ——- पहली बार ऐसी व्यवस्था: ग्रीष्मकाल अवकाश में पहली बार शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए समर कैंप summer camp की गतिविधियां संपन्न करने के लिए लगाया गया है और इसके बदले में पारिश्रमिक के रूप में पहली बार ग्रीष्मकल अवकाश Holiday में शिक्षामित्रों shikshamitro के लिए 6-6 हजार रुपये दिए जाएंगे।