UP whether update: 36 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना, नौतपा में मध्यम दर्जे की रहेगी तपिश और गर्मी

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update

UP whether update: 36 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना, नौतपा में मध्यम दर्जे की रहेगी तपिश और गर्मी

उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से तपिश भरी गर्मी Garmi से राहत मिली है। मौसम whether में बदलाव की वजह से 25 मई से 9 दिनों के लिए शुरू हो रहे नौतपा nautapa के पहले दिन, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में कहीं भी लू की परिस्थितियां नहीं रहीं।हालांकि पूर्वा हवाओं में पर्याप्त मात्रा में नमी की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी बरकरार है।

ये भी पढ़ें 👉 बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह का बडा बयान, मंच मे शिक्षामित्रों का नाम भी लिया, वीडियो देखे

रविवार Sunday को पश्चिमी यूपी UP के ज्यादातर इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर से सटे जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ समेत अगरा, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर परिक्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले 3 दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों cloud का आना-जाना बना रहेगा। वहीं तराई और दक्षिणी यूपी के इलाकों व वाराणसी परिक्षेत्र में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं।

यूपी में 4 दिन पहले हो सकती है मानसून की दस्तक

इस बार यूपी UP में सामान्य से तीन-चार दिन पहले मानसून mansoon आने की संभावना है। केरल Kerala के तट यह सामान्य से आठ दिन day पहले ही दस्तक दे चुका है।मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाला मानसून अपनी सामान्य तिथि 18 जून June से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है। हालांकि, इसका सही आकलन मानसून mansoon के पूर्वोत्तर भारत Bharat पहुंचने के बाद ही किया जा सकता है।

इन जिलों मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना

चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```