प्रदेश में इसी महीने एक करोड़ से अधिक बच्चों की होगी DBT, खाते में भेजे जाएंगे 1200 रुपये

By Jaswant Singh

Published on:

प्रदेश में इसी महीने एक करोड़ से अधिक बच्चों की होगी DBT, खाते में भेजे जाएंगे 1200 रुपये

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को नि:शुल्क बैग, ड्रेस, स्वेटर, जूता-मोजे के लिए 1200 रुपये rupye डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) DBT किया जाएगा। यह डीबीटी DBT बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की ओर से इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर मुख्यमंत्री CM का कार्यक्रम के लिए समय मांगा गया है।

ये भी पढ़ें 👉 महानिदेशक पहुंचीं, शिक्षक गायब: प्रधानाध्यापकों को नोटिस

ये भी पढ़ें 👉 69000 शिक्षक भर्ती में सेवा बर्खास्तगी से संबंधित स्पष्टीकरण, ये सभी जो लोग प्रभावित हैं वो दें. अपने अपने BSA को.

प्रदेश के 1.33 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 1.51 करोड़ बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जबकि नए सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 1 करोड़ Crore से ज्यादा बच्चों का नामांकन पूरा हो चुका है। इसमें नए सत्र में कक्षा एक और छह में लगभग 4 लाख Lakh नए बच्चों के नामांकन भी हुए हैं।

UP में इन शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त 1

विभाग vibhag का प्रयास है कि नए सत्र की शुरुआत में ही बच्चों के अभिभावकों के खाते में यह पैसे भेज दिए जाए ताकि गर्मी Garmi की छुट्टियों Holiday के बाद जब स्कूल School खुले तो बच्चे पूरे ड्रेस में बैग आदि के साथ आएं। पूर्व के वर्षों में डीबीटी DBT होने में काफी समय लग जाता था। इसके तहत पिछले साल भी इसे जून-जुलाई में कराया गया था। इस साल year इसे मई के आखिरी सप्ताह में भी कराने की तैयारी है। इसके लिए शासन व समग्र शिक्षा आदि मद से बजट budget का प्रावधान भी कर लिया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```