Teacher news : टीचरों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, समर कैम्प में ड्यूटी अनिवार्य नहीं,आने पर मिलेगा यह फायदा

Teacher news : टीचरों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, समर कैम्प में ड्यूटी अनिवार्य नहीं,आने पर मिलेगा यह फायदा

UP के सरकारी स्कूलों school में समर कैम्प summer camp आयोजित किए जाने को लेकर शिक्षक संगठनों के विरोध को देखते हुए योगी सरकार government ने बड़ी राहत दे दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग vibhag ने इस बारे में स्पष्ट आदेश जारी किया है।समग्र शिक्षा माध्यमिक के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकान्त पाण्डेय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि बीते सात मई को स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी आदेश में भी स्पष्ट उल्लेख है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान 21 मई से 10 जून June तक आयोजित होने वाले समर कैम्प summer camp में ड्यूटी करना सभी शिक्षकों teacher के लिए अनिवार्य नहीं है।

ये भी पढ़ें 👉 निम्नलिखित शिक्षकों एंव शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी, एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया, लिस्ट में चेक करें नाम

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको के मानदेय भुगतान को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

इसके साथ ही यह भी प्रावधान किया गया है कि जो शिक्षक समर कैम्प summer camp में बुलाए जाएंगे चाहे वे राजकीय विद्यालयों vidalaya के हों या अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हों उन्हें एक फायदा भी होगा। उन्हें नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। समर कैम्प summer camp में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को लेकर भी स्पष्ट निर्देश हैं कि विद्यार्थियों के अभिभावकों से 16 मई से पहले लिखित सहमति अवश्य प्राप्त कर ली जाए। तय तिथि के दौरान विद्यालयों vidalaya में खोज एवं खेल-खेल में सीखने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थी नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनन्द ले सकें।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान प्राइवेट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाता है। इसमें विद्यार्थी जीवन कौशल, खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां सीखते हैं, जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी इससे वंचित रह जाते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के जीवन कौशल, खेल, आत्मविश्वास, टीम वर्क, कैरियर गाइडेंस आदि की भावना को जागृत करने के लिए समर कैम्प के आयोजन कराया जा रहा है। पहली बार यूपी के सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन होने जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join