413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका, पढ़िए सूचना

परिषदीय विद्यालयों vidalaya के शिक्षकों teacher का जिले District के बाहर पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं। इसमें 413 शिक्षकों teacher ने ऑनलाइन आवेदन किया है।अब 25 मई May से जोड़ा (पेयर) बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए शिक्षकों teacher ने अपने पसंद के विद्यालयों vidalaya के आवेदक शिक्षकों की खोज करनी शुरू कर दी है। विभाग को जिले District से बाहर स्थानांतरण को मिले शिक्षकों teacher के ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन पूरा हो चुका है। सत्यापन के बाद आवेदन की सूची को जिला स्तरीय समिति की बैठक meeting में 13 मई May तक रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें  👉 नौनिहाल ढो रहे खाद्यान्न की बोरियां, मौज कर रहे शिक्षक, वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

ये भी पढ़ें  👉 पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट; 16 मई से इन इलाकों में बदलेगा मौसम

14 से 20 मई May के बीच विभाग vibhag की ओर से आवेदनों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 25 से 31 मई तक आवेदक शिक्षक ओटीपी OTP के माध्यम से आपस में जोड़ा बनाएंगे। परस्पर जोड़ा बनने के बाद इन शिक्षकों teacher का तबादला आदेश चार जून को जारी किया जाएगा। कुछ शिक्षकों teacher के डाटा में अंतर होने पर ऐसे शिक्षकों को भी मौका मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अलका शर्मा ने बताया कि शिक्षक आवेदकों की जन्मतिथि, विद्यालय vidalaya में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि, जिले में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि में मानव संपदा Manav sampada के डाटा से अलग होने पर शिक्षकों teacher का पंजीकरण निरस्त नहीं होगा।

निर्धारित तिथि में जरूरी प्रक्रिया पूरी कराते हुए मौका दिया जाएगा। फिलहाल पूरी प्रक्रिया पर जिले के शिक्षकों teacher की निगाहें टिकी हैं। 20 मई से 15 जून June तक ग्रीष्म अवकाश के बीच में ही कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया भी होगी। इसके लिए विद्यालयों vidalaya को खोला जाएगा, ताकि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षकों teacher में उत्साह, परिवारों में राहत संभल।

तबादला प्रक्रिया से वे शिक्षक सबसे ज्यादा खुश हैं, जो अब तक अपने घर या मूल जिले से दूर सेवाएं दे रहे थे। स्थानांतरण से वे अब अपने परिजनों के पास लौट सकेंगे। कई शिक्षक दंपतियों को भी साथ काम करने का मौका मिल सकता है, जिससे परिवार व पेशेवर संतुलन और बेहतर होगा। यह है परस्पर शिक्षक तबादला योजना संभल। यह योजना उन्हीं शिक्षकों teacher के लिए है, जो किसी अन्य जिले District के शिक्षक teacher से आपसी सहमति के आधार पर अदला-बदली करना चाहते हैं। इससे विभाग पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ता और दोनों जिलों में शिक्षक संतुलन भी बना रहता है। बीएसए BSA अलका शर्मा ने बताया कि परस्पर तबादला प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीकी तरीके से संचालित की जा रही है। जिससे योग्य और इच्छुक शिक्षकों teacher को पूरा लाभ मिल सके।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```