नौनिहाल ढो रहे खाद्यान्न की बोरियां, मौज कर रहे शिक्षक, वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

नौनिहाल ढो रहे खाद्यान्न की बोरियां, मौज कर रहे शिक्षक, वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

नौनिहाल ढो रहे खाद्यान्न की बोरियां, मौज कर रहे शिक्षक, वीडियो वायरल, पढ़िए सूचना

स्कूल School के बच्चों से खाद्यान्न की बोरियां उठवाने के मामले में जांच शुरू हो गई है। सोशल मीडिया social media पर वायरल हो रही फोटो और वीडियो को संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने रिपोर्ट तैयार कर बीएसए BSA को भेज दी है।विकासखंड मानधाता स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya हैंसी पणजी में नौनिहालों से मजदूर जैसा बर्ताव करने का मामला तूल पकड़ लिया है। बच्चों से खाद्यान्न की भारी भरकम बोरियों को उठवाकर कमरे में रखवाने का काम शिक्षकों teacher ने किया है। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने मजदूर का काम कर रहे नौनिहालों की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी BEO से मामले की शिकायत की।

ये भी पढ़ें 👉 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालयये

भी पढ़ें 👉 पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट; 16 मई से इन इलाकों में बदलेगा मौसम

प्रधानाध्यापिका पर मध्यान्ह भोजन और विद्यालय vidalaya के विकास की धनराशि में गोलमाल करने का भी आरोप है। पूर्व में अध्ययरत 150 से घटकर बच्चों की संख्या महज 39 हो गई है। इतने कम बच्चों के लिए तीन अध्यापकों teacher और एक शिक्षामित्र की ड्यूटी लगाई है। हालांकि वायरल वीडियो video और फोटो की पुष्टि नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO प्रभाकर यादव ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच में कुछ आरोप सत्य पाए गए हैं। कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को भेज दी गई है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```