क्या अब भी मई-जून की तपती धूप में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद madhymik shiksha vibhag के सभी स्कूलों में 21 मई से 10 जून June तक लगने वाले समर कैंप summer camp को लेकर शिक्षक संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को ज्ञापन देकर इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की।महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मई-जून की भीषण गर्मी Garmi में समर कैंप summer camp चलाना छात्रों और शिक्षकों teacher की सेहत के साथ खिलवाड़ है। ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी है और ऐसे हालात में स्कूल School बुलाना सही नहीं है। शिक्षा केवल खेल-कूद नहीं, बल्कि मानसिक विकास का भी क्षेत्र है, और इस मौसम में कोई गुणवत्तापूर्ण विकास नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें 👉योगी कैबिनेट आज : शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के केस पर क्या हैं सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख?
संघ के पदाधिकारियों ने आदेश को अव्यवहारिक बताया
कहा कि यह आदेश न सिर्फ शिक्षा अधिनियम 1921 के नियमों के खिलाफ है, बल्कि शिक्षकों teacher पर मानसिक दबाव भी बढ़ाता है। संघ के पदाधिकारियों ने आदेश को अव्यवहारिक और शिक्षकों teacher की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। संघ ने यह भी मांग की कि यदि कैंप camp अनिवार्य है, तो शिक्षकों teacher को गर्मी की छुट्टियों में काम करने के बदले पूरे 20 दिन day का अवकाश Holiday मिलना चाहिए।