जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अप्रैल माह का अभी तक नहीं मिला मानदेय

By Jaswant Singh

Published on:

जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अप्रैल माह का अभी तक नहीं मिला मानदेय

जिले में समग्र शिक्षा अभियान के लेखा विभाग के कर्मचारियों karmchariyon की घोर लापरवाही के चलते परिषदीय स्कूलों school में कार्यरत शिक्षामित्रों shikshamitro और अनुदेशकों का अप्रैल महीने mahine का मानदेय अभी तक नहीं मिला है।जबकि शासन से एक सप्ताह पहले ही विभाग को ग्रांट प्राप्त हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के धैर्य का इम्तिहान आखिर कब तक? मानदेय वृद्धि की समस्याएं कब होगी हल

ये भी पढ़ें 👉 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

ये भी पढ़ें 👉 निरीक्षण में 48 अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का रोका वेतन

जिसमें समय से अल्प मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। पीलीभीत जिले District में परिषदीय स्कूलों school में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत करीब 1435 शिक्षामित्र 10 हजार रुपए मासिक मानदेय mandey व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 580 अनुदेशक 9 हजार रुपए मासिक अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

जिले District में शिक्षामित्रों shikshamitro को समग्र शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा योजना yojna से दो श्रेणियों में कार्यरत होने से शिक्षामित्रों को अलग-अलग मदों से मानदेय mandey मुहैय्या कराया जाता है।

 जिसमें समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत करीब 1435 शिक्षामित्रों एवं 580 अनुदेशकों को अप्रैल महीने mahine का मानदेय मई माह आधा होने पर भी अभी तक नहीं मिल सका है। जिस कारण समय से अल्प मानदेय mandey न मिलने से बच्चों की फीस, दवाएं, सब्जियां, किराना आदि सामान लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में शिक्षामित्रों shikshamitro एवं अनुदेशकों को अल्प मानदेय mandey समय से न मिलने पर वह आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। 

जबकि शासन से मानदेय की ग्रांट विभाग vibhag को एक सप्ताह पहले ही विभाग को प्राप्त हो चुकी है। मगर जिले District के समग्र शिक्षा अभियान के लेखा विभाग के कर्मचारियों karmchariyon की घोर लापरवाही के चलते परिषदीय स्कूलों school में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को अल्प मानदेय mandey समय से नहीं मिल पा रहा है। 

जबकि लेखा विभाग के कर्मचारी अपने वेतन का बिल समय से बनाकर महीने mahine की पहली तारीख को ही वेतन प्राप्त कर लेते है। मगर अन्य कर्मचारियों का बिल बनाने में घोर लापरवाही करते रहते है। जिस कारण जिले District में अल्प मानदेय पर कार्य करने बाले शिक्षामित्रों shikshamitro एवं अनुदेशको को समय से मानदेय mandey नहीं मिल पाता है। जिससे जिले के शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। इधर जिले District के शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने जिलाधिकारी DM को पत्र भेजकर समय से मानदेय दिलाने की मांग की है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```