400 शिक्षकों को निपुण पुरस्कार, साथ ही प्रति विद्यालय 25000 रुपये का नकद पुरस्कार

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

400 शिक्षकों को निपुण पुरस्कार, साथ ही प्रति विद्यालय 25000 रुपये का नकद पुरस्कार

लखनऊ। स्कूलों school के साथ अब प्रधानाचार्यों को भी निपुण पुरस्कार मिलेगा। शासन ने इस बारे में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। इसके तहत प्रदेश के 400 सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापकों headmaster को निपुण पुरस्कार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

ये भी पढ़ें 👉 निरीक्षण में 48 अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का रोका वेतन

वहीं निपुण घोषित किए गए विद्यालयों vidalaya को प्रति विद्यालय 25000 रुपये rupye का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। चयनित प्रधानाध्यापकों headmaster को निपुण चैम्पियन हेड मास्टर ऑफ दि डिस्ट्रिक्ट घोषित किया जाने का निर्णय किया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```