20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

By Jaswant Singh

Published on:

20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

बदायूं, परिषदीय विद्यालय 20 मई से 15 जून तक के लिए बंद हो जाएंगे। इससे पहले बीएसए ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों से कहा है कि जो भी विभागीय पेंडिंग कार्य हैं उन्हें स्कूल बंद होने से पहले पूर्ण कर लिया जाए। बीएसए ने इस संबंध में बीईओ को भी निर्देशित किया है। जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या 2,155 है और इन विद्यालयों में 2.91 लाख छात्राएं पढ़ाई करते हैं। 19 मई के लिए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई होने के बाद 20 मई से ग्रीष्मकल अवकाश घोषित हो जाएगा, जो कि 15 जून तक रहेगा। ग्रीष्मकल अवकाश के बाद 16 जून से पुन: विद्यालय खुलेंगे और शिक्षण कार्य शुरू होगा।

ये भी पढ़ें 👉 Viral video : देखें वायरल वीडियो स्कूल में शराब पीने वाले 2 शिक्षकों को किया निलंबित

ये भी पढ़ें 👉 निरीक्षण में 48 अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का रोका वेतन

बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने ग्रीष्मकल अवकाश से पूर्व परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों से कहा है कि डीबीटी की फिडिंग समेत अन्य जो भी विभागीय कार्य लंबित हैं, उनके लिए स्कूल बंद होने से पहले पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही बीएसए ने कहा है कि जिन विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट का प्रयोग नहीं हो सका है वह भी उसका सदुपयोग करें और जल्द काम कराकर अवगत करायें। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से लागू हो जाएगा और जो 15 जून तक रहेगा। अगर कोई आदेश में परिवर्तन नहीं होता है तो 16 जून से पुन: विद्यालय खुलेंगे और शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```