परिषदीय स्कूलों में तीन सप्ताह चलेंगे ग्रीष्मकालीन शिविर
बिजनौर: निजी स्कूलों school की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों school में भी ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन होगा। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में ग्रीष्मावकाश शिविर में शिक्षक teacher छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराएंगे।शिविर में छात्र को नए अनुभवों की खोज करने, कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान होगा।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर अब नई भर्ती की तैयारी
ये भी पढ़ें 👉 UP Government Loan scheme: उत्तर प्रदेश में कैंप लगाकर ₹5-5 लाख लोन देगी सरकार
जनपद में 2119 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों vidalaya में पढ़ने का अच्छा वातावरण तैयार करने के साथ खेलकूद आदि गतिविधियां कराई जा रहीं हैं। इस बार इन विद्यालयों vidalaya में छात्र-छात्राओं के लिए समर कैंप summer camp का आयोजन किया जा रहा है। कैंप camp आयोजन के लिए अनुदेशक व शिक्षामित्र को नियुक्त किया जाएंगे। उन्हें इन दिनों का मानदेय भी दिया जाएगा। जिला समन्वयक विवेक बंसल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्रों में सार्थक और सृजनात्मक वातावरण का निर्माण होगा। विद्यालयों vidalaya में होने वाली गतिविधियों का ब्योरा विभाग vibhag ने मांगा है।
शिविर 21 मई से 15 जून June के बीच आयोजन किया जाएगा। बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को योग, फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल कौशल, पर्यावरण कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां, जल तथा ऊर्जा संरक्षण, संगीत रंगमंच- नाटक तथा कार्यशालाएं शामिल रहेंगी। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA योगेंद्र कुमार ने बताया कि समर कैंप summer camp का आयोजन अच्छा होगा। कैंप camp में विद्यार्थियों को इंडोर गेम आदि गतिविधियां कराई जाएंगी