Trending Video: लगता है मैं ही मरूंगा आज…ब्लैक आउट के दौरान स्कूटी की ऑटोमैटिक लाइट से परेशान हुआ शख्स; देखें वीडियो

Trending Video: लगता है मैं ही मरूंगा आज…ब्लैक आउट के दौरान स्कूटी की ऑटोमैटिक लाइट से परेशान हुआ शख्स; देखें वीडियो

Trending Video: पाकिस्तान की ओर से ड्राेन और मिसाइल अटैक की आशंका के चलते जब पूरे देश में ब्लैकआउट के आदेश जारी होते हैं, लोग लाइटें बंद कर बत्ती गुल कर देते हैं. तभी एक शख्स की स्कूटी ‘सरकारी फरमान’ को ठेंगा दिखाती दिखाई देती है. वजह? बीएस-4 मॉडल की वो तकनीक, जिसने उसकी हेडलाइट को ‘हमेशा ऑन’ की कैद में डाल दिया. जैसे ही चाबी घुमाई, हेडलाइट जल उठी न बंद करने का स्विच, न कोई तरीका. बेचारा स्कूटी मालिक परेशान, घबराया, और अंत में बुरी तरह डरा हुआ, क्योंकि ब्लैकआउट था और उसे लग रहा था कि इस उजाले की वजह से वो दुश्मन का पहला निशाना बन सकता है. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीएस 04 स्कूटर की वजह से ब्लैकआउट में बुरा फंसा शख्स

दरअसल, भारत सरकार की नई एमिशन नीतियों के तहत बीएस-4 वाहनों में ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO) फंक्शन अनिवार्य कर दिया गया है. यानी जैसे ही आप चाबी घुमाओ, गाड़ी की लाइट खुद चालू हो जाती है और बंद करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता. यह सुविधा सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई थी ताकि दिन में भी वाहनों की विजिबिलिटी बनी रहे, लेकिन ब्लैकआउट जैसे हालातों में यह ‘सुविधा’ एकदम सजा बन जाती है।

Trending Video

अब इस शख्स की स्कूटी इसी टेक्नोलॉजी की मारी हो गई है और शख्स बेचारा कहता दिखाई दे रहा है कि लगता है सबसे पहले मैं ही मरुंगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने मोबाइल कैमरे पर स्कूटी की हेडलाइट जलती हुई दिखाई और सरकार व स्कूटर कंपनी को एक हल्की-फुल्की चेतावनी भी दे डाली।

यूजर्स ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “बीएस-4 स्कूटी भारत की पहली स्वैच्छिक आत्मसमर्पण मशीन.” दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “जो दुश्मन की फौज को पहले दिखेगा, वो ही सच्चा देशभक्त.” वहीं कुछ लोगों ने टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के बीच टकराव पर गंभीर सवाल भी उठाए हैं..“क्या ऐसे हालात में वाहन निर्माता कोई इमरजेंसी बंद ऑप्शन नहीं दे सकते?” वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join