जिले के 134 बेसिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

जिले के 134 बेसिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़िए पूरा मामला

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने 134 बेसिक स्कूलों school को कारण बताओ नोटिस notice जारी किया है। इन स्कूलों school में नए सत्र में एक भी नया नामांकन नहीं हुआ था। स्कूल चलो अभियान की समीक्षा में स्कूलों school की यह लापरवाही उजागर हुई।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में 12 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषणा

सरकारी स्कूलों में नए छात्रों का नामांकन नहीं नहीं होना शिक्षा विभाग vibhag के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक स्कूलों school ने नामांकन में लापरवाही बरती। सबसे ज्यादा नोटिस पुंवारका क्षेत्र के 30 और नागल के 24 स्कूलों school को दिए गए। जबकि सरसावा और नकुड़ के तीन-तीन स्कूलों school को भी कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 ‘सोशल मीडिया पर सेना का मनोबल गिराने से बचने की जरूरत’ CM की शिक्षकों को नेशन फर्स्ट का भाव लेकर काम करने की सीख

 

विभाग vibhag के यह नतीजे दर्शाते हैं कि स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan का कोई खास असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। मौखिक चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बीएसए BSA ने स्कूलों school को नोटिस notice देकर इसकी वजह पूछी है साथ ही यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

 0-ब्लॉकवार इतने स्कूलों को नोटिस देवबंद के सात, नागल के 24, बलियाखेड़ी के 16, पुंवारका के 30, मुजफ्फराबाद के 16, सढ़ोली कदीम के छह, सरसावा के तीन, नकुड़ के तीन, गंगोह के चार, नानौता के 12, रामपुर मानिहारन के 9 और नगर क्षेत्र के चार स्कूलों school को नोटिस जारी किए गए है। 0-वर्जन विभाग का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। इसके लिए नामांकन कराने आवश्यक है, जनपद के 134 स्कूलों में शून्य नामांकन होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि स्थिति में सुधार ना हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। -कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```