योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

उत्तर प्रदेश UP के लोकभवन सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने 494 सहायक अध्यापकों teacher और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.ये सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चयनित हुए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री CM ने पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को राज्य की नई कार्य संस्कृति का उदाहरण बताया

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको ने मिलकर योगी सरकार से लगाई गुहार? आखिर कब मानदेय बढ़ने की मिलेंगी खबर

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नवचयनित शिक्षकों teacher की खुशी देखते ही बन रही थी. इनमें से कई ने कहा कि उन्हें नौकरी job ईमानदारी से मिली है और अब वे बच्चों को पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath ने इस मौके पर चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार government अब बिना किसी सिफारिश, भ्रष्टाचार या पक्षपात के युवाओं को रोजगार दे रही है

 

चयनित प्रवक्ता ने जताया सीएम योगी का आभार

बलिया के शैलेंद्र कुमार सिंह, जिनका चयन प्रवक्ता पद पर हुआ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे सपने पूरे होने जैसा है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी और अब हम अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करेंगे.’ वहीं बलिया के ही आशीष कुमार सिंह, जो सोशल साइंस विषय में सहायक प्रवक्ता बने हैं, उन्होंने भी मुख्यमंत्री CM को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि बिना किसी सिफारिश या शुल्क के चयन हुआ है.

अलीगढ़ की प्रीति शर्मा, जिन्हें मथुरा mathura में कला विषय के सहायक अध्यापक AT पद की नियुक्ति मिली है, ने कहा कि वह इस निष्पक्ष चयन के लिए सरकार government की आभारी हैं. मऊ की पूजा यादव और मीरजापुर के रमेश कुमार ने भी यही भावना दोहराते हुए मुख्यमंत्री CM के प्रति आभार व्यक्त किया.

योगी सरकार में सरकारी भर्तियों में बढ़ी पारदर्शिता

योगी सरकार yogi government के आने के बाद पिछले कुछ वर्षों में सरकारी भर्तियों bharti में पारदर्शिता का स्तर काफी बढ़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में 6 लाख Lakh से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों vibhag में नौकरी job मिली है. पहले की सरकारों में जहां नौकरियों job’s में भ्रष्टाचार और सिफारिश का बोलबाला था, वहीं अब यह पूरी प्रक्रिया तकनीकी और पारदर्शी बना दी गई है.

सीएम योगी cm Yogi ने कार्यक्रम में कहा कि अब युवाओं को योग्यता के आधार पर अवसर मिल रहा है. उन्होंने शिक्षकों teacher से अपील की है कि, वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएं, क्योंकि बच्चों का भविष्य उनके हाथों में है. इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल राज्य सरकार government की पारदर्शी भर्ती प्रणाली का उदाहरण सामने आया, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा बनी जो मेहनत और लगन से अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं. मुख्यमंत्री योगी cm Yogi का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने और सरकारी नौकरी job की गरिमा को बहाल करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```