पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होंगे परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी, पढ़िए सूचना
चन्दौली: परिषदीय स्कूलों school के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी निपुण बनेंगे। विद्यार्थियों को देसी खेलों में निपुण बनाया जाएगा। इसके लिए कैलेंडर भी बनाया गया है। इसके तहत विद्यार्थी देसी खेलों के बारे में जान सकेंगे।परिषदीय स्कूलों school में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ताकि अच्छी शिक्षा मिल सके और वे माता-पिता के साथ जिले District का भी नाम रोशन कर सकें। परिषदीय स्कूलों school के विद्यार्थी लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम ला रहे हैं।
हर स्कूल में अनिवार्य रूप से देसी खेल सप्ताह के आखिरी दिन कराए जाएंगे। बीएसए BSA सचिन कुमार ने बताया कि है कि खेल का कैलेंडर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक की ओर से जारी किया गया है। परिषदीय स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों headmaster को सप्ताह के अंतिम दिन परंपरागत खेलों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए है। कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, कुश्ती सहित 12 परंपरागत और स्थानीय खेल हैं। इन्हें बाल सभा के तहत अनिवार्य रूप से कराए जाने हैं।