परिषदीय स्कूलों में भी बनेगी हेल्प डेस्क, अभिभावक दर्ज करा सकेंगे शिकायत

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों में भी बनेगी हेल्प डेस्क, अभिभावक दर्ज करा सकेंगे शिकायत

निजी कांवेंट स्कूलों school की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों school में भी अब अभिभावक हेल्प डेस्क helpdesk बनाया जाएगा। इसमें अभिभावकों को स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा।अभिभावक हेल्प डेस्क helpdesk पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। जुलाई तक हेल्प डेस्क स्कूलों school school में सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। जिले के 1289 परिषदीय स्कूलों school में बेहतर माहौल के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराए जाने की दिशा में रोज-रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे सरकारी स्कूलों school की स्थिति में पहले की अपेक्षा बदलाव आया है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको ने मिलकर योगी सरकार से लगाई गुहार? आखिर कब मानदेय बढ़ने की मिलेंगी खबर

ये भी पढ़ें 👉मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक

अब परिषदीय स्कूलों school में अभिभावक हेल्प डेस्क helpdesk बनाने का निर्णय लिया गया है। हेल्प डेस्क के जरिए अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक स्थिति के बारे में तो, जान ही सकेंगे साथ ही सरकारी योजनाओं yojnaon में समग्र शिक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना आदि की भी जानकारी मिलेगी। जुलाई तक स्कूलों school में हेल्प डेस्क सक्रिय करने का निर्देश मिला है। अब तक सिर्फ निजी व कांवेंट स्कूलों में ही अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के बारे में बताए जाने की सुविधा है।

परिषदीय स्कूलों school में यह व्यवस्था नहीं थी। हेल्प डेस्क बीच सत्र में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को वापस लाने का भी काम करेगा। जिले में वर्तमान में 1289 परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित हैं। इसमें करीब 1.5 लाख Lakh से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। शासन की ओर से जारी नई पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार समेत बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की भागीदारी होनी की उम्मीद जताई जा रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अलका शर्मा ने बताया कि अब परिषदीय स्कूलों school में अभिभावक हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसे लेकर शिक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। जुलाई तक जिले के सभी विद्यालयों vidalaya में हेल्प डेस्क helpdesk सक्रिय कर दिया जाएगा। अभिभावक दर्ज करा सकेंगे शिकायत अभिभावकों को अगर कोई शिकायत है तो, वह स्कूल School पहुंचकर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों को अलग रजिस्टर में दर्ज कर रिकार्ड के रूप में भी रखा जाएगा। शिकायत पर उठाए गए कदम की जानकारी भी अभिभावक को दी जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```