बड़ी खबर: इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने सात गुना बढ़ाया मानदेय, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

By Jaswant Singh

Published on:

राज्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: CM योगी

बड़ी खबर: इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार ने सात गुना बढ़ाया मानदेय, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग vibhag ने गुरुवार को अनुसूचित जाति छात्रावासों व पुस्तकालयों में कार्यरत अधीक्षक, प्रबंधकों, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मियों karmchariyon के मानदेय mandey में सात गुना तक की बढ़ोत्तरी की है।श्रम विभाग vibhag की ओर से निर्धारित की गई व्यवस्था के अनुसार इन्हें अब मानदेय mandey दिया जाएगा। स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से आर्वतक सहायता प्राप्त 32 अनुसूचित जाति संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। यहां अनुसूचित जाति-जनजाति व विमुक्त जाति के बच्चों के लिए यह छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉 Pension scheme in UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई इन लोगों की पेंशन, 2 हजार रुपए वृद्धि हुई

अभी तक अधीक्षक व प्रबंधक को 3 हजार रुपये मासिक मानदेय mandey दिया जाता था। अब इसमें चार गुना तक की बढ़ोत्तरी कर इसे 12661 रुपये rupye कर दिया गया है। ऐसे ही पुस्तकालय अध्यक्ष को अभी तक 2000 रुपये rupye मासिक मानदेय mandey मिलता था और अब इसमें छह गुना तक की बढ़ोत्तरी कर इसे 12661 कर दिया गया है। ऐसे ही रसोइया का तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 11303 रुपये rupye प्रति महीने mahine मानदेय mandey किया गया है। यानी इसमें चार गुना तक की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं सफाई कर्मियों karmchari व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को जिन्हें अभी तक केवल 1500 रुपये मानदेय mandey मिलता था अब उन्हें 10275 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा यानी इनके मानदेय mandey में सात गुणा तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। राज्य सरकार Government ने सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा व महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह निर्णय कर्मचारियों karmchariyon को आर्थिक संबल प्रदान करेगा और उनके मनोबल भी बढ़ेगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```