Shikshak nilambit : छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक निलंबित, पढ़िए सूचना
बदायूं: कारदचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धौकन नगला में तैनात शिक्षक teacher पर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस Police ने रिपोर्ट Report दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। अब बीएसए BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षक को निलंबन कर दिया है।अभिभावकों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी 13 वर्षीय बेटी धौकन गांव के प्राथमिक विद्यालय vidalaya में कक्षा पांच में पढ़ती है।
ये भी पढ़ें 👉 बिना छुट्टी लिए गायब प्राइमरी स्कूल की 2 शिक्षिकाएं निलंबित
ये भी पढ़ें 👉 बीएड की फर्जी डिग्री से दस साल से नौकरी कर रहा शिक्षक
आरोप है कि वहां तैनात सहायक अध्यापक AT मंसूर अब्बास पुत्र नासिर अब्बास निवासी गांव साकनी थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर आए दिन छात्राओं से छेड़खानी करता था। बेटी ने यह बात मां को बताई। मामले की जानकारी होने पर कई ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। वहां आरोपी शिक्षक teacher के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था। बीएसए BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय जांच आख्या के आधार पर शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया है।