फैमिली आईडी बनने पर ही शिक्षकों का निकलेगा मई माह का वेतन
बेसिक स्कूलों school में तैनात ऐसे शिक्षक व स्टाफ जिनके पास नहीं राशन कार्ड उनके परिवार की बननी थी फैमिली आईडी,कार्य में बरती जा रही शिथिलता बीएसए BSA ने ने निर्देश जारी किए वेतन तभी निकलेगा जब बनेगी फैमिली आईडी I’d हाथरस: जनपद हाथरस के रहने वाले वाले ऐसे शिक्षक व स्टाफ जिनका राशन कार्ड नहीं है।उनके परिवर की फैमिली आईडी बननी है। इसके लिए कुछ समय पूर्व निर्देश जारी किए गए। ब्लाक स्तर से इस कार्य में लापरवाही बरती गई। बीएसए BSA ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को निर्देश जारी किए है कि वो अपने अपने ब्लाक के ऐसे शिक्षक teacher व स्टाफ जिनके राशन कार्ड Ration card नहीं है।
ये भी पढ़ें 👉 UP Government Loan : उत्तर प्रदेश में कैंप लगाकर ₹5-5 लाख लोन देगी सरकार
उनकी फैमिली आईडी family card बनवाई जाए। फैमिली आईडी I’d बनने पर ही मई माह का वेतन आहरित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय,सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे शिक्षक जोकि हाथरस के निवासी है। और उनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे शिक्षक व स्टाफ की फैमिली आईडी बनवाने के निर्देश जारी किये गए थे। एक परिवार एक पहचान योजना yojna के तहत फैमिली आईडी बननी थी। इस महत्वपूर्ण कार्य में खंड शिक्षा अधिकारियों BEO के स्तर से लापरवाही बरती गई।
जिस पर अब बीएसए BSA स्वाती भारती ने नाराजगी जाहिर की है। बीएसए BSA ने अब समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को निर्देश दिए है कि ऐसे शिक्षक व स्टाफ जोकि हाथरस के रहने वाले है,तथा उनके पास राशन कार्ड Ration card नहीं है। दो कार्यदिवस के अंदर फैमिली आईडी I’d बनवाई जाए। वरना बिना फैमिली आईडी वाले शिक्षकों teacher व स्टाफ का मई माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।