अरे बाप रे! UP के स्कूल में कंप्यूटर पर ये क्या काम कर रहे थे बच्चे, यहां के टीचरों को देख BEO भी रह गए दंग

By Jaswant Singh

Published on:

अरे बाप रे! UP के स्कूल में कंप्यूटर पर ये क्या काम कर रहे थे बच्चे, यहां के टीचरों को देख BEO भी रह गए दंग

बिजनौर। खंड शिक्षा अधिकारी BEO के निरीक्षण में एक स्कूल School में कोई भी शिक्षक अध्यापन कार्य कराते हुए नहीं मिला। इससे पहले की गई जांच में भी शिक्षक अपने निजी कार्य करते मिले थे।खंड शिक्षा अधिकारी BEO की संस्तुति पर बीएसए BSA योगेंद्र कुमार ने चारों शिक्षकों teacher को प्रतिकुल प्रविष्टि दी है। इसके अलावा एक अन्य मामले में इंचार्ज अध्यापक teacher के स्कूल School से अनुपस्थित मिलने पर उन्हें निलंबित किया गया है।

मिड डे मील में बच्चों की कम उपस्थिति के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी BEO हल्दौर अलका अग्रवाल ने 22 अप्रैल April को समग्र विद्यालय ननुपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक AT राम सिंह फोन पर वार्ता करते मिले। साथ ही सहायक अध्यापक AT प्रवेश कुमार व सपना एक कक्ष में मोबाइल चलाते मिले।

02 11 2021 01htc 3 01112021 501 c 2 22171985 0252

बच्चों को कंप्यूटर पर खिलाते हैं गेम

ये दोनों शिक्षक आपस में पति पत्नी हैं। शिक्षक विपिन कुमार बच्चों को कंप्यूटर पर गेम खिलाते मिले। स्कूल में पंजीकृत 72 शिक्षकों teacher के सापेक्ष केवल 16 शिक्षक मिले। इससे पहले जनवरी में किए गए निरीक्षण में भी अध्यापिका अपनी कार में बैठी मिली थीं जबकि मैदान पर कुर्सी में आराम करता मिला था।

खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने शिक्षकों teacher के इस व्यवहार की वजह से ही स्कूल school में बच्चों की उपस्थिति कम होने की बात कही थी। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय vidalaya मंडोरा जट में इंचार्ज अध्यापक teacher अश्वनी कुमार बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित मिले।

स्कूल school में केवल 18 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित थे। इससे पूर्व किए गए निरीक्षण में स्कूल बंद मिला था। दोनों घटनाओं में शिक्षकों teacher द्वारा शिक्षण कार्य में रूचि न लेने की बात कही गई। बीएसए BSA ने समग्र विद्यालय vidalaya ननुपुरा के पूरे स्टाफ को प्रतिकुल प्रविष्टि दी है और इंचार्ज अध्यापक अश्वनी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```