विद्यालयों में नवीन नामांकन के सम्बन्ध में देखे BSA लखनऊ का आदेश
शासनादेश संख्या-68-5099/105-2024 1/919155/2025, दिनांक 27 मार्च, 2025 एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र, लखनऊ के पत्र संख्या सामु०सह०/स्कूल चलो अभियान/11433/2024-25, दिनांक 27 मार्च, 2025 एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक-शि०नि० (बे०)/नियोजन/66196-459/2024-25 दिनांक-31.03.2025 द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन कराये जाने हेतु स्कूल चलो अभियान, शिक्षक अभिभावक सम्पर्क आदि कार्यक्रम संचालित किया गया, किन्तु आपके विकासखण्ड से प्राप्त गूगलशीट पर नामांकन सम्बन्धी सूचना के आधार पर ज्ञात होता है कि कतिपय विद्यालयों में अद्यतन नवीन नामांकन शून्य है अथवा 05 बच्चों से कम नवीन नामांकन किया गया है जोकि विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टॉफ के कार्य के प्रति शिथिलता एवं घोर लापरवाही का द्योतक है।
ये भी पढ़ें 👉शिक्षामित्र मानदेय माह अप्रैल 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें 👉 15 साल से स्कूल नहीं गया टीचर, हर महीने खाते में आती रही सैलरी, कर रखा था ऐसा जुगाड़ देखें पूरी जानकारी
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकासखण्ड की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए अगले 03 दिवस के अन्दर विद्यालयों में अधिकाधिक नवीन नामांकन कराते हुए प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन विद्यालयों में अद्यतन नवीन नामांकन शून्य है या 05 बच्चों से कम नवीन नामांकन किया गया, के विद्यालय कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव दिनांक 08.05.2025 की अपरान्ह 03.00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें।