UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे होने वाली कैबिनेट cabinet की बैठक meeting में नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों को विचार के लिए रखा जाएगा। सचिवालय सेवा के आठ विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है।नगर विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली-2025 को तैयार करते हुए मुख्यमंत्री CM के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया था। इसके आधार पर स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी CCTV कैमरा, डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, पार्किंग स्थल पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की व्यवस्था, एएनपीआर कैमरा, सिस्टम, हैंडहेल्ड पीओएस डिवाइस, फास्टैग से भुगतान आदि की व्यवस्था होगी।
UP Cabinet Meeting 2025
इसके अलावा उत्तर प्रदेश UP स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025, प्रतिस्पर्धात्मक बिल्डिंग के आधार पर 1600 मेगावाट तापीय पावर परियोजना से कुल 1500 मेगावाट बिजली क्रय किए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। उत्तर प्रदेश वैश्विक क्षमता केंद्र नीति-2024, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत से संबद्ध चिकित्सालय में 100 शैय्या क्रिटिकल केयर हास्पिटल ब्लाक के निर्माण के लिए भूमि देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।
वेतन समित 2016 की संस्तुतियों पर मुख्य सचिव समिति द्वारा विचार के बाद दी गई संस्तुतियों के आधार पर सचिवालय सेवा के विशेष सचिव के आठ पर बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों के लिए अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति कराने के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग, समाज कल्याण पर्यवेक्षक सेवा नियमावली में संशोधन और सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील द्वितीय नियमावली को जारी करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
बीज पार्क की स्थापना को मिल सकती है हरी झंडी
रबी, खरीफ व जायद में बीजों के लिए दूसरे राज्यों state पर से निर्भरता को समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सीड पार्क की स्थापना की जानी है। पहला सीड पार्क लखनऊ में प्रस्तावित है जिसे चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किया जाना है। कृषि विभाग vibhag ने पांच में से पहले सीड पार्क के प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट cabinet को भेज रखा है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक cabinet meeting में इस पर मुहर लगने की सम्भावना है