इस राज्य में सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, 80 हजार रुपए अधिक मिलेगी सैलरी, सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

By Jaswant Singh

Published on:

इस राज्य में सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, 80 हजार रुपए अधिक मिलेगी सैलरी, सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

इस राज्य में सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, 80 हजार रुपए अधिक मिलेगी सैलरी, सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Patna: संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon के नियमितीकरण का मुद्दा अब देशव्यापी बनते जा रहा है। देशभर से नियमितीकरण की मांग उठने लगी है। ये मुद्दा देश Desh के उच्च सदन राज्यसभा तक पहुंच चुका है।हालांकि कई राज्य ऐसे हैं जहां की सरकार government ने संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon के नियमितीकरण को लेकर पहल की है। इसी बीच खबर आ रही है कि सभी संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon के नियमितीकरण पर सरकार government ने फैसला ले लिया है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र मानदेय अपडेट प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से पूरी जानकारी देखें।

सूत्रों की मानें तो इस संबंध में दो अहम बैठकें हो चुकी है।मिली जानकारी information के अनुसार आगामी दिनों day’s में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार government तैयारी कर रहा है। चुनाव से पहले सरकारी और संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon को लुभाने के लिए सरकार government कई अहम फैसले लेने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में सीएम नीतीश सरकार government और अधिकारियों के बीच दो बैठकें हुईं हैं जिसमें संविदा कर्मचारियों samvida karmchariyon के नियमितीकरण पर चर्चा हुई है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों की अवमानना याचिका पर एक मई की सुनवाई में क्या हुआ? वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें

 

संविदाकर्मियों samvida Karmchari की मांगों को लेकर पूर्व मुख्य सचिव एके चौधरी की अध्यक्षता में उच्च समिति का गठन 24 अप्रैल April 2015 को किया गया था। इस समिति का शुरुआती कार्यकाल 3 महीने mahine का था, लेकिन साल-दर-साल दर्जनों कार्यकाल विस्तार के साथ समिति 2020 तक काम करती रही। कमेटी ने संविदा कर्मियों samvida Karmchari की संविदा सीमा 60 साल year तक करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार government ने मान लिया था, लेकिन का दर्जा नहीं दे पाई थी। अब सरकारी कर्मचारी बनाने का ऐलान हो सकता है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```