गुरुजी बनवाएंगे आधार कार्ड,सभी को मिलेगी ड्रेस-जूतों की रकम, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

basic shiksha vibhag

गुरुजी बनवाएंगे आधार कार्ड,सभी को मिलेगी ड्रेस-जूतों की रकम, पढ़िए सूचना

संतकबीरनगर: परिषदीय, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों vidalaya में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को स्वेटर, यूनिफार्म, स्कूल बैग और जूते-मोजे के लिए धनराशि दी जाती है। वर्ष 2024-25 शैक्षिक सत्र में 2160 विद्यार्थियों को यह धनराशि नहीं मिल सकी।बड़ा कारण इन विद्यार्थियों का आधार कार्ड aadhar card न होना रहा। इस सत्र में अभी से प्रधानाध्यापकों headmaster को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड aadhar card बनवाने में मदद करें

विद्यार्थियों की यूनिफार्म जूते, मोजे सहित स्वेटर आदि की खरीद के लिए 1200 रुपये अभिभावकों के बैंक खातों account में दिए जाते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के आधार की अनिवार्यता के साथ उसकी सीडिंग करने के भी निर्देश हैं। इसके आधार पर ही धनराशि अभिभावकों के खातों में अंतरित की जाती है। वर्ष 2024 में जनपद में 1 लाख सात हजार के करीब बच्चे पंजीकृत थे। शैक्षिक सत्र 2024-25 में एक लाख पांच हजार विद्यार्थियों को ही यूनिफार्म की धनराशि मिल पाई। जबकि 2160 वंचित रह गए। इस सत्र में ऐसा न हो, इसके लिए अभी से गंभीरता बरती जा रही है। इसके लिए सभी विद्यालय प्रधानाधपकों headmaster को निर्देश जारी किए गए है कि वह सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड संबंधित कार्रवाई सत्र के शुरूआत में ही शुरू कराएंगे।

कोट

नए सत्र में सभी बच्चों को यूनिफार्म uniform आदि की धनराशि मिले, इसके लिए प्रधानाध्यापकों headmaster को निर्देश दिए गए हैं। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं है, उन्हें बनवाने में प्रधानाध्यापक headmaster अभिभावकों की मदद करेंगे।
-अमित कुमार सिंह, बीएसए BSA

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```