शिक्षकों, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को देना होगा नामांकन कराने का ब्यौरा, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षकों, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को देना होगा नामांकन कराने का ब्यौरा, पढ़िए सूचना

बागपत। शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों anudeshak को नामांकन कराने का ब्यौरा देना होगा। यदि किसी ने नामांकन नहीं कराया तो उनका वेतन रोका जाएगा। इसके लिए बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO को नोटिस notice जारी कर ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने के निर्देश दिए।

जिले में 530 से अधिक परिषदीय, कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan संचालित कर रखा है। विद्यालयों vidalaya में नामांकन कराने के लिए शिक्षकों, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों anudeshak को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। घर-घर जाकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर बच्चों का नामांकन कराने के निर्देश दिए थे।

इसके तहत शिक्षक teacher गांवों व शहरों में जागरूकता रैली, नुक्कड़ कार्यक्रम, बैठक एवं अभिभावकों से मिलकर उन्हें अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों में प्रवेश कराने के प्रति जागरूक किया था। अब हर परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों shikshamitro को कराए गए दाखिलों का ब्यौरा देना होगा।

बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO से हर स्कूल से यह डाटा एकत्र करने के निर्देश दिए। बीएसए BSA गीता चौधरी ने बताया कि सभी शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों shikshamitro ने कितना नामांकन कराया है उसका ब्यौरा मांगा गया है, ताकि शासन को रिपोर्ट Report भेजी जा सके।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```