घर बैठे हैं मास्टर जी, फिर भी मिल रही फुल सैलरी; UP के इस टीचर का सच जान उड़ जाएंगे होश

By Jaswant Singh

Published on:

घर बैठे हैं मास्टर जी, फिर भी मिल रही फुल सैलरी; UP के इस टीचर का सच जान उड़ जाएंगे होश

(बागपत)। बामनौली के श्री जवाहर इंटर कालेज में कार्यरत एक सहायक अध्यापक के विद्यालय vidalaya में पढ़ाने नहीं आने के बाद भी वेतन लेने की ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री CM जन सुनवाई पोर्टल Portal पर की शिकायत की थी।इसकी जांच हुई, इसमें शिकायत सही मिलने पर डीआइओएस DIOS ने मामले को गंभीर मानते हुए अध्यापक teacher से कार्यालय में आकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Primary Ka Master 23

बामनौली गांव के महेंद्र सिंह व कई अन्य ग्रामीणों ने सीएम CM जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें श्री जवाहर इंटर कालेज में कार्यरत सहायक अध्यापक AT राकेश कुमार गोस्वामी पर विद्यालय vidalaya से लगातार अनुपस्थित रहने, कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाने तथा स्कूल प्रबंधन से साठगांठ कर बिना शिक्षण कार्य किए वेतन प्राप्त करने के आरोप लगाए थे।

जब विद्यालय में जाकर किया औचक निरीक्षण…

शिकायत पर डीएम DM अस्मिता लाल के निर्देश पर राजकीय कन्या इंटर कालेज बावली की प्रधानाचार्य कविता चौधरी को जांच सौंपी गई। 22 अप्रैल April को कविता चौधरी ने विद्यालय में जाकर औचक निरीक्षण किया तो अध्यापक teacher राकेश कुमार गोस्वामी अनुपस्थित मिले।

कक्षाओं class में जाकर विद्यार्थियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी अध्यापक के लंबे समय से कक्षाओं class में नहीं आने की जानकारी information दी। इस तरह अध्यापक के लगातार विद्यालय vidalaya से अनुपस्थित रहने की शिकायत सही मिलने पर डीआईओएस DIOS धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

स्पष्टीकरण देने के निर्देश

सहायक अध्यापक AT राकेश कुमार को 24 अप्रैल को उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि जिले में कई विद्यालय vidalaya ऐसे हैं, जहां कई रसूखदार शिक्षक teacher साठगांठ के चलते नियमित पढ़ाने के लिए नहीं जा रहे हैं और शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```