School Time Change : विद्यालय समय में हुआ परिवर्तन सुबह 7.30 से 12.30 तक चलेगा विद्यालय
शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र०, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक/शि०नि० (वे०)/नियोजन/1614-1708/2025-26 दिनांक 11 अप्रैल, 2025 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राहत आयुक्त कार्यालय, उ०प्र० के पत्र संख्या-8128/रा०आ०का०/2025-26 दिनांक 02 अप्रैल, 2025 के साथ संलग्न शासन के पत्र संख्या-180/एक-11-2025, दिनांक 18 मार्च, 2025
एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, गृह मन्त्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या-1-43/20222-पीपी-पार्ट (2) (117299), दिनांक 28.03.2025 के क्रम में हीटवेव के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पत्र निर्गत किये गये हैं। शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र०, लखनऊ के पत्र दिनांक 11 अप्रैल, 2025 के क्रम में हीटवेव (लू-प्रकोप) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जानें का निर्देश दिया गया है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय, अम्बेडकरनगर की अनुमति दिनांक 24.04.2025 के क्रम में जनपद के बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक /सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई०-बोर्ड / मान्यता प्राप्त / मदरसा / सहायता प्राप्त एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 01 से कक्षा 08) तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 25.04.2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय समयावधि प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक किया जाता
है।