UP Board Result update: इस दिन आएगा यूपी बोर्ड 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट , सचिव ने खुद बताया
प्रयागराज। यूपी बोर्ड UP Board की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा Exam का परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है। 25 अप्रैल April के बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित किया जा सकता है।इस तरह 26 अप्रैल April या इसके तुरंत बाद की किसी तिथि में परिणाम घोषित किया जाएगा।
अंकों के आधार पर हर विषय की टॉप-500 उत्तरपुस्तिकाओं का परीक्षण बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से करा लिया है। मूल्यांकन के बाद बोर्ड Board ने तैयार किए गए परिणाम का परीक्षण भी करा लिया है।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड UP Board ने अपने परीक्षा कार्यक्रम में ही स्पष्ट किया था कि परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद हर किसी की नजर परीक्षा Exam परिणाम घोषित किए जाने की तिथि जानने पर है।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि परिणाम 25 अप्रैल April से पहले नहीं जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम घोषित किए जाने की स्पष्ट तिथि बोर्ड board सचिव की ओर से जारी की जाएगी। बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई थी। इसके लिए 8140 परीक्षा Exam केंद्र बनाए गए थे।