प्रधानाध्यापिका ने 47 बताई छात्रों की संख्या, मिले सिर्फ 30, BSA ने की निलंबित

By Jaswant Singh

Published on:

basic shiksha vibhag

प्रधानाध्यापिका ने 47 बताई छात्रों की संख्या, मिले सिर्फ 30, BSA ने की निलंबित

शामली: बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya सेंहटा का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका अंजू तोमर ने छात्रों की संख्या 47 बताई जबकि सिर्फ 30 मिले। जिस पर बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA लता राठौर ने बताया कि शनिवार को सिंभालका-सेंहटा बाईपास होते हुए तहसील दिवस में जा रहीं थीं। रास्ते में सेंहटा स्थित प्राथमिक स्कूल school का रुककर निरीक्षण करने लगीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापिका अंजू तोमर से बच्चों की उपस्थिति की संख्या पूछी तो उन्होंने 47 बताई। बीएसए BSA ने गिनती की तो वह केवल 30 छात्र ही मिले। इसके बाद खेल के सामान की जांच की तो पता चला कि खेल के सामान के बिल तो बनवाए गए हैं, लेकिन खेल का एक भी सामान स्कूल school में उपलब्ध नहीं मिला।

इसके बाद कंपोजिट ग्रांट की जानकारी information की तो ग्रांट में मिले 25 हजार पूरे खर्च कर दिए गए, लेकिन स्कूल school में कुछ नहीं कराया गया। स्कूल school की स्थिति भी काफी खराब मिली है।

बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापिका को झूठ बोलने और खेल के सामान के फर्जी बिल दिखाने व कंपोजिट ग्रांट में भी फर्जीवाड़ा, छात्रों की संख्या कम बताने आदि खामियों पर लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया। वहीं पिछले साल में भी घोटाले की आशंका को लेकर मामले की जांच बीईओ BEO ऊन विकास कुमार को मामले की जांच सौंप दी। बीएसए BSA ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```