UP Whether Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ आज होगी बारिश, 45 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी; जानें हर अपडेट

By Jaswant Singh

Published on:

UP Whether Update

UP Whether Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ आज होगी बारिश, 45 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी; जानें हर अपडेट

मौसम विभाग whether department की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों District में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। बूंदाबांदी से पारा गिरेगा और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।उत्तर प्रदेश UP में बृहस्पतिवार को तराई और पूर्वी हिस्सों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि में तेज हवा संग बारिश Rain हुई। कहीं कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली। अयोध्या और बाराबंकी में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग whether department ने कई जिलों District में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं जिसमें भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```