कई दिनों से लापता शिक्षक पुष्पेंद्र, पत्नी की भावुक अपील –”प्लीज घर लौट आओ जानू”

By Jaswant Singh

Published on:

कई दिनों से लापता शिक्षक पुष्पेंद्र, पत्नी की भावुक अपील –”प्लीज घर लौट आओ जानू”

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने वीडियो जारी कर पति से घर लौटने की अपील की है। वीडियो में वह कह रहीं हैं कि प्लीज जानू जहां कहीं हो, घर वापस आ जाओ। मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम्हीं कहते थे कि अकेली औरत का समाज में जीना बहुत मुश्किल है। अब तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए।

पुष्पेंद्र कई दिनों से लापता हैं। इज्जतनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। इससे उनकी पत्नी व बच्चे परेशान हैं। परिजनों के मुताबिक, त्रिलोक विहार निवासी पुष्पेंद्र बुधवार शाम घर से बिना बताए कहीं चले गए। काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिले। उनके न लौटने से उनके साथी शिक्षक भी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर पुष्पेंद्र की तलाश को लेकर अभियान चला रहे हैं।

Screenshot 2025 04 15 062031

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता ने बताया है कि बेटा पुष्पेंद्र ऑनलाइन गेम खेलता है। उस पर काफी कर्ज हो गया। इसकी वजह से पुष्पेंद्र परेशान चल रहे थे। पुष्पेंद्र अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए हैं, इसलिए उन्हें तलाशना और मुश्किल हो रहा है।

बताया कि पुष्पेंद्र पहले भी घर से गायब होते रहे हैं पर वह एक-दो दिन बाद वापस आ जाते थे, इस बार पांच दिन गुजरने के बाद भी वह नहीं लौटे हैं, पुलिस सभी संभावित तरीकों से शिक्षक की तलाश कर रही है।

बता दें कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक में बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके न लौटने से उनके साथी शिक्षक भी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर पुष्पेंद्र की तलाश को लेकर अभियान चला रहे हैं। इज्जतनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। इससे उनकी पत्नी व बच्चे परेशान हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```