Viral Video : स्कूल ने 5वीं क्लास की बुक्स के लिए वसूले 7000 रुपए, नाराज पिता ने Video बनाकर लगा दी क्लास
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वह प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी किताबें बेचे जाने की आलोचना करते नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स ने आज की शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
आज के समय में शिक्षा और स्वास्थ्य इतनी महंगी हो चुकी हैं कि लोगों को इसकी कीमत चुकाने के लिए 10 बार सोचना पड़ता है। नौकरी वाले इंसान की पूरी कमाई बच्चों की पढ़ाई में ही निकली जा रही है। जिसकी इनकम कम है तो वह इस दौर में बच्चों को पढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। प्राइवेट स्कूलों की फीस लाख-लाख रुपए से भी ऊपर है। फीस के अलावा बच्चों की किताबें और तमाम तरह के ड्रेस भी इतने महंगे हैं कि अगर इन्हें खरीद लें तो महीने का बजट डगमगा जाएगा।
Vedeo देखें
प्राइवेट स्कूल किताबों का दाम बढाकर कैसे मिडिल क्लास पेरेंट्स का दिवाला निकाल रहें हैँ.
इस वीडियो में किये गए व्यंग्य से समझो.. pic.twitter.com/9qKP8FnK0b— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786Om) April 3, 2025
मिडिल क्लास का खून चूस ले रहे हैं प्राइवेट स्कूल वाले
बढ़ती महंगाई के साथ-साथ स्कूलों में मची लूट ने अभिभावकों के सिर का बोझ चार गुना कर दिया है। जरूरी चीजों की कीमतों ने पहले ही मिडिल क्लास पर पैसों का दबाव बना रखा है तो अब स्कूल वालों ने भी इनका खून चूसना शुरू कर दिया है। बच्चों के स्कूल की महंगी किताबों की कीमत सुनकर लोगों का दम फुला जा रहा है। हाल में इसी सदमे से पीड़ित एक व्यक्ति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने बच्चों की महंगी शिक्षा और प्राइवेट स्कूलों की लूट पर तंज कसा है। शख्स ने वीडियो में प्राइवेट स्कूलों पर हद से ज्यादा महंगी किताबें बेचने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है।
पांचवी के बच्चे की स्कूल की किताबों का खर्च करीब 7000 रुपए
वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “आज मैं पांचवी कक्षा के बच्चे की किताब लाया हूं। इन किताबों की खास विशेषता है कि इन किताबों का कवर चांदी से बना हुआ है।” फिर वह किताब के कवर को छूकर दिखाता है और कहता है कि, “अच्छा तो अगर ये किताबें चांदी से नहीं बनी तो फिर इन किताबों में बनी तस्वीरों पर चांदी की बर्क तो जरूर चढ़ी हुई है।” जब किताब की तस्वीरों में चांदी की बर्क नहीं मिली तो वह शख्स बोलता है कि, “ये एक जादुई किताब है। जिसे बच्चे जैसे ही छूते हैं, वैसे ही किताब की सारी जानकारी अपने आप बच्चों के दिमाग में बैठ जाती हैं।” इसके बाद वह शख्स कैमरे के सामने सवाल पूछते हुए कहता है कि अगर ऐसा भी नहीं है तो फिर इन किताबों की कीमत 6905 रुपए क्यों है?
शख्स ने शिक्षा प्रणाली पर उठाएं सवाल
इसके बाद शख्स शिक्षा प्रणालियों पर सवाल उठाते हुए कहता है कि जब नई शिक्षा नीति के तहत ‘एक देश, एक कक्षा, एक पाठ्यक्रम और एक पब्लिकेशन’ की बात की गई है, इसके बावजूद भी ये प्राइवेट स्कूल इतनी महंगी किताबें क्यों बेच रहे हैं। ये स्कूल बच्चों के बैग का बोझ बढ़ाने के साथ-साथ माता-पिता की जेब पर भी बोझ डाल रहे हैं। ये प्राइवेट स्कूल किताबों का दाम बढाकर मिडिल क्लास पेरेंट्स का दिवाला निकाल रहें हैं।
शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
शख्स के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर बिट्टू शर्मा नाम के यूजर ने अपने अकाउंट @common000786Om से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने इसे देखा और हजारों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के रिएक्शन भी सामने आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- लूट रहे हैं सर… मुझे तो लाखों रुपए शिक्षा में खर्च करने पड़ते हैं। दूसरे ने लिखा- बेटे की किताबें लेने गया तो उनका रेट सुनकर दंग रह गया… जितने में मैं पूरी पढ़ाई कर चुका हूं, उतने में तो एक साल का खर्च बनता है उनका। तीसरे ने लिखा- हमारे समय में पूरी ज़िन्दगी की पढ़ाई एक तरफ और अब इन स्कूलों की फीस एक तरफ।