फर्जी कागजात लगाकर बेसिक शिक्षा में नौकरी करने वाली शिक्षिका की इतने वर्ष बाद सेवा समाप्त, अब होगा एक्शन, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

फर्जी कागजात लगाकर बेसिक शिक्षा में नौकरी करने वाली शिक्षिका की इतने वर्ष बाद सेवा समाप्त, अब होगा एक्शन, पढ़िए पूरा मामला

हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में शिक्षिका के लिए पात्र योग्यताओं के गलत कागज लगाकर लगभग डेढ़ दशक तक नौकरी job करने वाली शिक्षिका के मामले का खुलासा होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA द्वारा बर्खास्त किया गया है वहीं अब शिक्षिका से धन की वसूली भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 24 शिक्षकों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए पूरा मामला

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को भी 60 वर्ष तक नौकरी का अधिकार, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका खारिज की, पढ़िए किस राज्य का है मामला

जानकारी information के अनुसार शिक्षिका शमीम जहां द्वारा शाहजहांपुर में नौकरी करने के बाद उसने अपना स्थानांतरण जिले district में बिलग्राम ब्लॉक के मितमितपुर संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापक AT के पद पर कराया था। लगभग 15 वर्ष year विभाग में पद पर कार्य करने के उपरांत विभाग में शिक्षक पद के लिए लगाए गए फर्जी कागजों की जांच पड़ताल के बाद हुई पुष्टि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विजय प्रताप सिंह ने शिक्षिका को बर्खास्त कर वेतन और भत्तों की बकाया राशि की वसूली के भी आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने अपनी फर्जी मार्कशीट लगाई थी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```