Prerna Portal : प्रेरणा पोर्टल पर अब ऑनलाइन देख सकेंगे बच्चे अपना रिपोर्ट कार्ड
ज्ञानपुर। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तरह इस बार परिषदीय और कस्तूरबा विद्यालयों में अध्ययनरत 1.54 लाख बच्चे और उनके अभिभावक भी उनका रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे। परिषदीय विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू की गई है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने रिपोर्ट कार्ड आनलाइन करने का निर्देश जारी कर दिया है।
ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
👇👇
👇👇
👉 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.attendance&pcampaignid=web_share
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर शासन स्तर से तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से शासन की ओर से प्रेरणा पोर्टल वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। पोर्टल पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का पूरा विवरण अपलोड है। हर स्कूल में इस पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। अब इसी पोर्टल पर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड ऑनलाइन बनाए जाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन करने का निर्देश है। रिपोर्ट कार्ड में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों व बच्चों की पहचान कर परिणाम में सुधार के उपाय किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाएगा। विद्यालय में व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए भदोही




