UP News : आनलाॅइन देख सकेंगे परिषदीय स्कूलों का रिजल्ट, पढ़िए सूचना
संतकबीरनगर: परिषदीय स्कूलों school की परीक्षा खत्म होने वाली है। 29 मार्च March को परिणाम जारी होगा। इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन परिणाम जारी होगा। ऑनलाइन परिणाम प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर दर्ज होगा। विभाग vibhag इसकी तैयारी में जुट है, इससे 1.17 लाख बच्चों को लाभ मिलेगा।जिले में 1247 परिषदीय स्कूल School संचालित है।
इसमें 805 प्राथमिक विद्यालय, 192 उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya और 250 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही सात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चल रहे हैं। इन विद्यालयों में 24 मार्च March से परीक्षा Exam शुरू हुई है जो 27 मार्च तक चलेगी। परीक्षा Exam समाप्ति के बाद 29 मार्च को परिणाम जारी होगा। उसी दिन रिजल्ट का वितरण होगा। इस बार रिजल्ट ऑनलाइन Online जारी होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन रिजल्ट offline results भी जारी होगा।
ऑनलाइन रिजल्ट प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर दर्ज होगा। ताकि भविष्य में छात्र अपने परीक्षा Exam परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर किसी छात्र का परीक्षा परिणाम गायब भी हो जाता है तो वह प्रेरणा पोर्टल prerna portal से अपना अंक पत्र डाउन लोड कर सकता है। बीएसए BSA अमित कुमार सिंह ने बताया कि आनलाइन रिजल्ट जारी करने का कार्य शुरू हो गया है। परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट को प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर दर्ज कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को निर्देश जारी कर दिया गया है।