UP Whether Update: आज से यू-टर्न लेगा यूपी का मौसम, आने वाले दिनों में 40 के पार जा सकता है पारा; पूर्वानुमान जारी

UP Whether Update: आज से यू-टर्न लेगा यूपी का मौसम, आने वाले दिनों में 40 के पार जा सकता है पारा; पूर्वानुमान जारी

उत्तर प्रदेश UP के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिनों day’s से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जारी बूंदाबांदी और ओलावृष्टि अब थमेगी। मौसम विभाग whether department का कहना है कि प्रदेश में अब धूप खिलने से लगातार पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी।बीते दो दिनों day’s में प्रदेश में हुई बूंदाबांदी और हवा के असर से ज्यादातर इलाकों में रविवार को सुबह-शाम तो मौसम whether सुहाना रहा लेकिन दोपहर में धूप में गर्माहट महसूस की गई।

बूंदाबांदी का दौर थमते ही यूपी uttar pradesh के अयोध्या और प्रयागराज में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों में प्रदेश Pradesh के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में पूर्वानुमान है कि कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है।

UP Weather Update
UP Weather Update

अगले चार दिनों में चार डिग्री तक चढ़गा पारा

राजधानी में बीते 2 दिनों day’s से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। शनिवार Saturday को तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से पारे में गिरावट दर्ज की गई और रविवार को भी मौसम whether सुहाना रहा। मौसम विभाग whether department का कहना है कि बूंदाबांदी का सिलसिला थमने के बाद अब लखनऊ में धूप खिलेगी, लगातार पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी।

 रविवार को राजधानी में सुबह-शाम मौसम whether सुहाना रहा लेकिन दोपहर में गर्माहट महसूस की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों day’s में लखनऊ में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 33.3 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का पारा 1.8 डिग्री की गिरावट के साथ 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join