PRIMARY KA MASTER : अंतर्जनपदीय/अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण विशेष

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

PRIMARY KA MASTER : अंतर्जनपदीय/अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण विशेष

*परस्पर तबादले के लिए नियम*

*सब्जेक्ट मैपिंग*

■ _प्राथमिक सहायक/प्राथमिक के इंचार्ज के लिए म्यूच्यूअल ट्रांसफर में सब्जेक्ट मैपिंग की कोई बाध्यता नहीं,केवल पदनाम समान होना चाहिए,अर्थात प्राथमिक के सहायक का ट्रांसफर प्राथमिक के सहायक से होगा ,भले ही ग्रेड पे या सब्जेक्ट या HRA अलग अलग हो।_

■ _प्राथमिक हेड ,जूनियर सहायक और जूनियर हेड के म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए सब्जेक्ट मैपिंग की बाध्यता होगी।_

_*अर्थात सब्जेक्ट समान होगा तभी पेयरिंग सम्भव है।*_

_जूनियर में केवल तीन सब्जेक्ट का वर्गीकरण है_

ये भी पढ़ें 👉 PRIMARY KA MASTER : प्राइमरी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू

ये भी पढ़ें 👉 CM और एसीएस की खबर पर बोले कौशल सिंह, शिक्षामित्रों को लेकर RSS के नेताओं से की बात! 

_A-भाषा_

_B-गणित/विज्ञान_

_C- सामाजिक विषय_

_*अर्थात हिन्दी का अंग्रेजी/उर्दू से पेयरिंग सम्भव है क्योंकि हिन्दी-अंग्रेजी-उर्दू-संस्कृत ये सभी भाषा विषय के अंतर्गत आते हैं।*_

_*नोट-जिससे म्यूच्यूअल ट्रांसफर में पेयरिंग करनी है ,उसकी मानव सम्पदा पोर्टल पर FACT SHEET(P2) इस लिंक से_

👇
_*https://www.ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet से डाउनलोड कर लें,और उसका सब्जेक्ट देख लें।*_

 

■ _*सब्जेक्ट मैपिंग समान होने पर जिले के बाहर म्यूच्यूअल ट्रांसफर में जूनियर सहायक प्राथमिक के हेड से पेयरिंग कर सकते हैं लेकिन जिले के भीतर यह नियम लागू नहीं है।*_

_■ म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लाभ आप बार-बार ले सकते हैं।_

_■ *12460 स्पेशल*_

_12460 भर्ती के शिक्षक परेशान हैं कि वे आवेदन कर पाएंगे या नहीं???_🤔🤔🤔

_*सचिव महोदय के आदेश के अनुसार-*_

_`अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए जनपद में कार्यरत नियमित शिक्षक एवं शिक्षिका अर्ह होंगे।`_

_उपरोक्त पंक्ति में केवल नियमित शिक्षकों की बात की गई है। हमारे अनुसार तो आवेदन करने में कोई रोक नहीं है किसी को।_

✍️ _आपके शुभचिंतक_

_*निर्भय सिंह,लखनऊ।*_
_मो-7499088470_
*_एवं_*
_*अरुण कुमार मिश्र,प्रतापगढ*_

_मो-8574444040_

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```