विद्यालय समय में अनुपस्थित मिले 43 शिक्षक, सभी को नोटिस, पढ़िए सूचना

विद्यालय समय में अनुपस्थित मिले 43 शिक्षक, सभी को नोटिस, पढ़िए सूचना

एटा: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में शिक्षकों teacher का देरी से विद्यालय vidalaya पहुंचने का रवैया नहीं बदल पा रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षक विद्यालयों vidalaya में समय से नहीं पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में इन कर्मचारियों को तोहफा , मानदेय में 3 हजार की बढ़ोतरी!

ये भी पढ़ें 👉 Birth Certificate Registration : घर बैठे मिनटों में बनेगा नया जन्म प्रमाण पत्र, ऐसे उठाएं मौका अभी पढिए पूरी सूचना

3 से 17 मार्च March तक प्रेरणा एप के माध्यम से निरीक्षण किया गया।बीएसए BSA दिनेश कुमार ने बताया उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं कि विद्यालय vidalaya समय से 15 मिनट पूर्व शिक्षक पहुंचें और छुट्टी Holiday के बाद 30 मिनट तक रुकें। इस दौरान आगामी दिवस की कक्षा शिक्षण की तैयारी करेंगे। बताया 3 मार्च से 17 मार्च March तक खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों ने प्रेरणा पोर्टल एप से विद्यालयों vidalaya का ऑनलाइन निरीक्षण किया था।

विद्यालय समय में अनुपस्थित मिले 43 शिक्षक, सभी को नोटिस, पढ़िए सूचना

इस दौरान 43 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इसमें कोई प्रधानाध्यापक headmaster है तो कोई प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र shikshamitra तक इसमें शामिल हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस notice जारी किए गए हैं। बिना सूचना information के ये विद्यालयों vidalaya से अनुपस्थित मिले थे। तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join