Airtel Recharge Plan : 28 दिनों की वैलिडिटी वाला Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे इतने फायदे

By Jaswant Singh

Published on:

Airtel Recharge Plan

Airtel Recharge Plan : 28 दिनों की वैलिडिटी वाला Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे इतने फायदे

Airtel Recharge Plan : अगर आप एयरटेल Airtel यूजर हैं और अपने लिए 28 दिनों day’s की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज Recharge प्लान plan ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल Article आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको एयरटेल Airtel के शॉर्ट टर्म प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.इसमें आपको 28 दिनों day’s तक अच्छी सर्विस मिलेगी. आइए आपको इस रिचार्ज Recharge प्लान के बारे में जानकारी information देते हैं

ये भी पढ़ें 👉ज्योमेट्री बॉक्स और बोतल से म्यूजिक बजाने लगे बच्चे, बांधा ऐसा समा टीचर भी इंप्रेस हो गए | देखिए वायरल

ये भी पढ़ें 👉 हेल्थ इंश्योरेंस में LIC की एंट्री, 31 मार्च से पहले आएंगे प्लान, बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

Airtel का बढ़िया रिचार्ज प्लान

एयरटेल Airtel के पोर्टफोलियो में आपको अलग-अलग प्राइस रेंज में कई सारे रिचार्ज Recharge प्लान्स plan’s मिलेंगे. ये प्लान्स डेटा और बेनिफिट्स benefit के आधार पर अलग-अलग होते हैं. यूजर्स User अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी प्लान रिचार्ज Recharge कर सकते हैं. हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 199 रुपये rupye है. यह एयरटेल Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज Recharge प्लान्स plan में से एक है

Airtel Recharge Plan

प्लान में मिलने वाले फायदे

बेनिफिट्स benefit की बात करें तो यह रिचार्ज Recharge प्लान 28 दिनों day’s की वैलिडिटी के साथ आता है. पूरी वैलिडिटी के दौरान इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स User किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉल call कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स User को रोजाना किसी भी नंबर पर भेजने के लिए 100 एसएमएस SMS की सुविधा मिलती है.डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स User को कुल 2 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स User एयरटेल Airtel एक्सट्रीम ऐप की मदद से फ्री में टीवी TV शोज देख सकेंगे. साथ ही यूजर्स एक महीने mahine तक फ्री में कोई भी ट्यून सेट कर सकते हैं

इन यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान

यह प्लान plan उन यूजर्स User के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिन्हें डेटा Data की ज्यादा जरूरत नहीं होती और वे कॉलिंग के लिए सस्ता प्लान लेना चाहते हैं. यह प्लान आपको एयरटेल Airtel की वेबसाइट website पर ट्रूली अनलिमिटेड unlimited सेक्शन में मिल जाएगा.

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```