8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

प्रयागराज : जिले के अंदर आठ साल से ओपन ट्रांसफर और समायोजन न होने से लाखों परिषदीय शिक्षकों में असंतोष पनप रहा है। शिक्षकों का पद जिला कैडर होने के बावजूद जिले के अंदर और बाहर पारस्परिक तबादले तो धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन सालों से सुदूर ब्लॉक में फंसे शिक्षकों को कोई पूछने चार बार हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण के चलते दूसरे जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिला मुख्यालय के अपेक्षाकृत करीब विद्यालय आवंटित कर दिए गए।

8 वर्ष से तबादला न समायोजन परिषदीय शिक्षकों में पनप रहा रोष

छह मार्च को अंतर जनपदीय पारस्परिक और 12 मार्च को अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले होने के बाद फिर से शिक्षकों ने जिले में ओपन ट्रांसफर और समायोजन की मांग उठाई है। शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिख ओपन ट्रांसफर और समायोजन का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें 👉 EAadhaar Download LINK 2025 : आधार कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक

शिक्षक जंग बहादुर, अरविंद, रवि आनंद, लालमति आदि का कहना है कि जो शिक्षक ग्रामीण ब्लॉक में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ा नहीं मिलता। इसके चलते अधिकांश शिक्षक 10 से 15 साल से सुदूर ब्लॉकों में कार्य करने को विवश हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join