टीचर ने बीएड की फर्जी मार्कशीट लगाई थी, अब नौकरी गई, पढ़िए पूरा मामला
फर्जी दस्तावेजों document के आधार पर नौकरी job कर रहे शिक्षकों teacher का लगातार भांडा फूट रहा है। शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद एक-एक करके फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक teacher बनने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखाया जा रहा है।सीतापुर में पूर्व में बिसवां में एक और महोली में दो पर मुकदमा लिखाया जा चुका है। नया मुकदमा दोबारा से बिसवां थाने में लिखाया गया है। मामले में आरोपी ने बीएड की फर्जी मार्कशीट fake marksheet लगाकर नौकरी पाई है। सत्यापन के दौरान इसका खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें 👉 8th Pay Commission से कितनी बढ़ेगी प्राइमरी टीचर्स की सैलरी? जानें पूरा गणित
ये भी पढ़ें 👉 अपार आईडी में छात्र के नाम की स्पेलिंग बन रही बाधा
बिसवां थाने में तहरीर देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी BEO बिसवां शिवमंगल वर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत ओमवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बालकन नगरीय थाना इगलास जनपद अलीगढ़ का सहायक अध्यापक AT के पद पर चयन हुआ था। इन्होंने एक जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचपरी विकास खंड बिसवां सीतापुर में कार्यभार ग्रहण किया गया था। नियुक्ति में काउन्सिलिंग के समय दिए गए शैक्षिक अभिलेख यूपीटीईटी uptet वर्ष 2013 , बीएड वर्ष 2012 के दिये गए थे। प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए दस्तावेज परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उप्र को भेजे गए, जिसमें वह फर्जी पाए गए।
ओमवीर को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान किये जाने के बावजूद ओमवीर का कोई जवाब नहीं आया। पुलिस police ने बताया कि मुकदमा लिखने का साथ ही जांच शुरु कर दी गई है।विभागीय जांच में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वालों की सेवाओं को शिक्षा विभाग vibhag द्वारा समाप्त किया जा चुका है। जिले District में अभी तक चार फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। विभाग पूर्व में इन सभी पर मुकदमा दर्ज करा चुका है। सूत्र बताते हैं कि विभाग की जांच में जिले में कई ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों document के सहारे नौकरी पाई थी। अब एक एक करके इनके ऊपर मुकदमा लिखाया जा रहा है।