शिक्षक संगठनों की मांग हुई पूरी, कल भी रहेगी छुट्टी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षक संगठनों की मांग हुई पूरी, कल भी रहेगी छुट्टी, पढ़िए सूचना

शिक्षक संगठनों की मांग हुई पूरी, कल भी रहेगी छुट्टी, पढ़िए सूचना

देवरिया: जिले District के बेसिक स्कूलों School के शिक्षकों teacher को जिला प्रशासन ने 15 मार्च March तक होली Holi का अवकाश दे दिया है। कई शिक्षक संगठन इसकी लगातार मांग कर रहे थे। शिक्षकों teacher की मांग को देखते हुए जनपद में अब बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के शिक्षक 14, 15 मार्च March तक होली मना सकेंगे।इससे बाहरी जिलों के निवासी शिक्षकों teacher ने राहत महसूस की है। पहले उन्हें 13 व 14 के अवकाश के बाद 15 मार्च March को स्कूल School आकर ज्वाइन करना था।

ये भी पढ़ें 👉  UP Whether Update: यूपी के इन 28 जिलों में आज से 15 मार्च तक आंधी-बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें 👉  बजट के बाद कैबिनेट बैठक में न तो शिक्षामित्रों और अनुदेशको का मानदेय बढ़ा, न ही शिक्षक बने

शासन की ओर से बेसिक शिक्षकों teacher के लिए होली Holi का अवकाश 13 व 14 मार्च March को पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है। इधर पूर्वांचल में होली का त्योहार 14 व 15 मार्च दो दिन होने के चलते बाहरी जिलों के निवासी शिक्षकों teacher के लिए यह परेशान कर रहा था। शिक्षकों teacher की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों की ओर से इस संबंध में डीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए BSA को तीन दिन पूर्व सौपा गया था।

शिक्षक संगठनों की मांग हुई पूरी, कल भी रहेगी छुट्टी, पढ़िए सूचना

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 15 मार्च March को शनिवार दिन पड़ रहा है। ऐसे में जो बाहरी जिलों District के शिक्षक हैं वह समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते। इसलिए संगठन की ओर से 15 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। बीएसए BSA शालिनी श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के अधीन संचालित एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों vidalaya में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका में 13 व 14 मार्च March को होली Holi के पर्व पर अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी DM की सहमति के बाद इसे बढ़ाकर 15 मार्च March तक कर दिया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```