दो प्रधानाध्यापक निलंबित, खंड शिक्षाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़िए पूरा मामला
मैनपुरी: बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने बुधवार को किशनी और करहल क्षेत्र के स्कूलों school का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण कार्य में लापरवाही और एमडीएम MDM में मानक पूरे न मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया।खंड शिक्षाधिकारी BEO करहल को करहल क्षेत्र में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। चार अन्य शिक्षकों teacher और दो शिक्षा मित्रों shikshamitro का भी वेतन काटते हुए मानदेय रोका गया।
ये भी पढ़ें 👉 UP Whether Update: यूपी के इन 28 जिलों में आज से 15 मार्च तक आंधी-बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ें 👉 UP Police Constable Recruitment : होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, बोर्ड आज दो बजे जारी कर देगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट
बीएसए BSA ने हेमंत यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय vidalaya समान, किशनी को स्कूल में स्टाफ के अनुपस्थित रहने के बाद भी अनुपस्थिति न लगाने पर निलंबित कर दिया। जबकि यासीन, इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya अंबरपुर सौज को विद्यालय vidalaya के निरीक्षण में एक भी शिक्षक teacher उपस्थित न होने पर निलंबित कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय चकर किशनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहा खुर्द करहल और प्राथमिक विद्यालय सौज करहल में निरीक्षण के समय एक भी शिक्षक और शिक्षा मित्र व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। बीएसए BSA ने सभी का वेतन, मानेदय mandey काटने के निर्देश जारी किए। इसके अतिरिक्त अंबरपुर सौज करहल में अध्यापक दुर्गेश कुमार अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटा। उच्च प्राथमिक विद्यालय चौराईपुर में प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य में लापरवाही पर चेतावनी जारी की।
प्राथमिक विद्यालय समान पर दिव्या अवस्थी, अर्चना और प्रतिभा पाल अनुपस्थित मिलीं सभी का वेतन काटने के आदेश दिए।प्राथमिक विद्यालय vidalaya चौराईपुर पर शिक्षा मित्र ज्ञान देवी और सर्वेद्र प्रताप अनुपस्थित मिले दोनों का मानदेय काटा। यहां के प्रधानाध्यापक के वेतन से एमडीएम MDM में लापरवाही पर तीन माह mahine की 50 प्रतिशत परिवर्तन लागत की रिकवरी के आदेश दिए।